एक ही रात में परिवार पर आई बड़ी आफत, पुत्र ने जहर खाकर दी जान, पिता को मारा लकवा, पढ़िए पूरी खबर

— नगर पालिका क्षेत्र के काली महाल की घटना
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीमहाल स्थित एक कक्षा दस के छात्र द़वारा जहर खाकर जाने दिये जाने का मामला सामने आया है। छात्र के जहर खाने के बाद पिता को लकवा मार दिया। इसके बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में पिता को अस्पताल में भती कराया। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिये बिना छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया। लोगों घटना के पीछे आर्थिक तंगी को कारण बता रहे है।
नगर के चंदासी कोलमंडी मुंशी का काम करने वाला व्यक्ति नगर कालीमहाल में मकान बनाकर परिवार संग रहता है। घर में आर्थिक तंगी के कारण पिता पर कुछ कर्ज भी हो गया था। लोगों के अनुसार मुंशी का उसके पुत्र जो कि कक्षा दस का छात्र था से रोज किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता था। रविवार को रात में भी पिता-पुत्र में विवाद हो गया। इसके बाद पुत्र ने कमरे में जाकर जहर खा लिया । इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार वाले जबकि छात्र को उठाकर अस्पताल ले जाते तब तक उसे पिता को लकवा मार दिया। एक साथ दो घटनाओं ने परिवार को हिलाकर रख दिया। आनन-फानन में परिवार वाले मोहल्ले वालों की मदद से दोनों को निजी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने रात में ही छात्र का दाह संस्कार कर दिया। वहीं पिता अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना के बाबत कोई जानकारी नहीं है। ना ही किसी ने इसकी सूचना दी है।







