इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम देखने के बाद घर से साईकिल लेकर निकल गई किशोरी, गंगा किनारे साइकिल मिलने पर अनहोनी की आशंका से परिवार वाले भयभीत

NEWS GIURU पीडीडीयू नगर: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाइस्कूल का रिजल्ट शुक्रवार को आया । रिजल्ट की घोषणा के साथ ही कई छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे , वहीं कईयों के चेहरे उतर गए । शुक्रवार को इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम देखने के बाद मवई कला की रहने वाली किशोरी अचानक घर से गायब हो गई । काफी देर तक किशोरी का जब पता नहीं चला तो परिवार वाले उसकी खोजबीन में लगा गए । गांव से ही कुछ दूरी पर सुल्तानीपुर मौजा के पास गंगा नदी के समीप सड़क किनारे उसकी साइकिल खड़ी मिली । इसके बाद अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । ग्रामीणों के अनुसार काफी देर तक मौके पर गोताखोर नहीं पहुंचे थे ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी सोतन यादव की पुत्री कविता ने इस बाद यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी । शुक्रवार को जब रिजल्ट आया तो उसे देखने के बाद वह काफी उदास हो गई । इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे घर से साईकिल लेकर थोड़ी देने में आने की बात कहकर घर से निकल गई । काफी देर तक वह जब नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान हो गए । इसके बाद परिवार वालों ने इसकी तलाश शुरू कर दी । इस बीच क्षेत्र में सुल्तानी पर गांव के पास सड़क किनारे उसकी साइकिल खड़ी मिली । सड़क से लगभग सौ मीटर दूरी पर गंगा नदी है। किशोरी के नदी में कूदने की आशंका ने जोर पकड़ लिया । इसके बाद वहां आसपास लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए । ग्रामीण शाम तक गोताखोरों का इंतजार करते रहे लेकिन अब तक कोई नदी में किशोरी की तलाश शुरू नहीं हो पाई । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि किशोरी के गंगा नदी में कूदने की सूचना प्राप्त हुई है । पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है ।