अहमदाबाद रेल मंडल में कार्यरत रेलकर्मी का संदिग्धहाल में ट्रैक पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर रेलवे यार्ड में बृहस्पतिवार की रात संदिग्धहाल में ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हो गई । शुक्रवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । मृतक गुजरात के अहमदाबाद रेल मंडल ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था और छठ पर्व के मद्देनजर घर जा रहा था ।

बिहार के रोहतास जनपद के करहर थाना अंतर्गत,भोखारी गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह 28 वर्ष गुजरात के अहमदाबाद रेल डिवीजन के मेहसाना में रेलवे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था । छठ पूजा के पर्व पर गुरुवार को अपने गांव जाने के लिए जोधपुर ट्रेन से जा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में यात्रा के दौरान सरेसर रेलवे यार्ड के समीप ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई । शुक्रवार की सुबह जानकारी के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर थाने की पुलिस ने ओमप्रकाश के पैंट की जेब मिले आधार कार्ड के जरिए परिवार वालो को इसकी सूचना दी। वही शव को पोस्टमार्टम लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश का ट्रॉली बैग आदि सामान साथ में था जो की गायब है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।