
चंदौली । एएनटीएफ गाजीपुर ,आपरेशनल यूनिट वाराणसी व धानापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 260 ग्राम हेरोईन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है । पुलिस ने बरामद हेरोइन की कीमत 65 लाख रूपये बताई है ।

जिले में हेरोइन तस्करी की सूचना पर थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की शाम अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास छापेमारी की । इस दौरान पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को धर दबोचा । पुलिस ने आरोपी के पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की । हेरोइन की कीमत 65 लाख रुपए बताई गई है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवमुनि यादव निवासी ग्राम भैदपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई । पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार/झारखण्ड प्रांत से हेरोइन खरीदकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर आस पास के जनपदों व गांवों में बेचता है ।