जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों की कट रही चांदी, दस दिनों में चोरी की तीन घटनाएं हुई , सीसी कैमरे की फुटेज जरिए चोरों को पकड़ने की जुगत में लगी पुलिस

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों चोरों की चांदी कट रही । दस दिनों ने चोरी की तीन घटनाएं घटित हुई है । लोग चोरी की घटनाओं से दहशत में है। जबकि पुलिस रातभर गश्त का दावा कर रही है । जलीलपुर पुलिस की मुस्तैदी का ये हाल तब है जब पुलिस अधिक्षक स्वयं रात में किसी न किसी थाने का निरीक्षण कर रहे, अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार देर रात में सड़कों पर घूम रहे है । वहीं दूसरी तरफ पुलिस सीसी कैमरों पर आश्रित होकर चोरों को ढूंढने में लगी हुई है ।
जलीलपुर पुलिस चौकी में हाल फिलहाल में हुई चोरी के घटनाएं ;-
28 जुलाई को चौरहट गांव में गली में खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा दी । घटना के बाद पीड़िता उर्मिला देवी ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर जाकर तहरीर दी । इस मामले में जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की बाइक घटना स्थल के पास सीसी कैमरे को देखा गया लेकिन बाइक ले जाते कोई नही मिला । अभी घटना स्थल स्पष्ट नहीं है ।
31 जुलाई को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोजपर गांव में सड़क किनारे खड़ी मालवाहक टैंपो चोरों ने गायब कर दिया । घटना के बाद 01 अगस्त को जानकारी होने के बाद पीड़ित गणेश निगम में इसकी सूचना पुलिस को दी । इसमें भी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है ।
04 अगस्त को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव में हौसला बुलंद चोरों ने विकास के घर में घुसकर 95 सौ रूपए नगद और दो एंड्रॉयड मोबाइल चुरा लिया। पुलिस के अनुसार घर से मोबाइल समेत दो सौ या तीन सौ रुपए की चोरी हुई है । मामले की जांच की जा रही है ।