स्टेशन मास्टर को गोली मरवाने का एक आरोपी गिरफ्तार, ट्रेन नहीं रोकवाने पर बदमाशों से मरवायी थी गोली

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव के समीप स्टेशन मास्टर को गोली मरवाने के आरोप में पुलिस रमेश केशरी को गिरफ्तार किया । पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि जीवनथपुर स्टेशन पर ट्रेन नहीं रोकवाने की बात से नाराज होकर रमेश ने भाड़े के बदमाशों से स्टेशन मास्टर को गोली मरवायी थी । पुलिस अभी घटना में शामिल दूसरे आरोपी राजेश और अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है ।
बता दें कि जीवनथपुर स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा को 21 अगस्त की रात लगभग साढ़े बारह बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी । घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पुलिस ने राजेश और रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि रमेश स्टेशन मास्टर पर ट्रेन रुकवाने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर स्टेशन मास्टर और रमेश के बीच विवाद हुआ था। बाद में राजेश ने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी ।पुलिस के अनुसार रमेश में इससे क्षुब्ध होकर स्टेशन मास्टर होली मरवा दी । मुगलसराय कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य आरोपी भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे