चकबंदी अधिकारी को लेखपालों ने दी विदाई, प्रमोशन के बाद हुआ ट्रांसफर

NEWS GUURU चंदौली: जिले में हाल ही प्रमोशन पाकर चकबंदी अधिकारी बने नीरज सिंह का उन्नाव ट्रांसफर हो गया है । ट्रांसफर की सूचना के बाद लेखपालों ने भव्य कार्यक्रम आयोजित कर नीरज सिंह को विदाई दी । इस मौके पर कई लेखपालों के आंखे भी नम हो गई ।

विदाई समारोह में उपस्थित लेखपालों ने चकबंदी अधिकारी नीरज सिंह के साथ कार्य के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया । बता दे कि नीरज सिंह ने बतौर सहायक चकबंदी अधिकारी जिले आठ साल तक अपनी सेवाएं दी। हाल ही में उनका प्रमोशन चकबंदी अधिकारी पद पर हुआ है। प्रमोशन के कुछ दिनों बाद ही उनका ट्रांसफर उन्नाव हो गया। ट्रांसफर की सूचना पर लेखपालों ने पीडीडीयू नगर स्थित एक लॉन में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी । इस मौके पर लेखपालों ने कहा कि नीरज सिंह एक अच्छे अधिकारी होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी है । उन्होंने हमेशा अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक किया । साथी कर्मचारियों के साथ भी उनका व्यवहार काफी मधुर रहा है । इस दौरान चकबंदी अधिकारी शशि प्रताप सिंह, लेखपाल सरोज कुमार, दिनेश पटेल , सरोज कुमार, आशीष कुमार, नसीम, रामसागर, मनीष संतोष समेत अन्य लेखपाल उपस्थित रहे ।