शराब दुकान विवाद पर आज कोतवाली में होगी पंचायत, एसडीएम की पहल पर दोनों पक्ष बैठकर एक साथ करेंगे वार्ता

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर के काली महाल क्षेत्र में दो स्थानों पर शराब की दुकान खोले जाने को लेकर चल रहे विवाद में आज मुगलसराय कोतवाली में पंचायत होगी । एसडीएम पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा की पहल पर आज अनुज्ञापी और विरोध करने वालो के प्रतिनिधि मंडल एक साथ बैठकर के ठोस हल निकालने पर चर्चा करेंगे । बैठक में आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ।
बता दे कि नगर के कालीमहाल में शाहकुटी और चतुर्भुजपुर मार्ग पर शराब की दुकान खोले जाने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है । एक तरफ आम जनमानस क्षेत्र में दुकान खुलने से होने वाली परेशानियों को लेकर चिंतित है वहीं दूसरी तरफ सरकारी अमला दुकान के ना खुल पाने से होने वाले राजस्व के नुकसान पर माथापच्ची कर रहा है ।

लगातार चार दिन से चल रहे धरने पर लोगों को समझाने के लिए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने धरनारत लोगों के प्रतिनिधि मंडल से मंगलवार की रात वार्ता की । इस दौरान एसडीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया था । कालीमहाल-शाहकुटी मार्ग पर धरनारत लोगों ने आबकारी विभाग के समक्ष मंदिर होने के साथ साथ मोहल्ले का माहौल खराब होने की बात कही ।वहीं काली महाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर धरने पर बैठने लोगों ने क्षेत्र में दुकान खुल जाने से वहां शराब पीने वालों का जमावड़ा व अन्य प्रकार की समस्याओं पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया ।

दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद एसडीएम ने धरतनारत लोगो के प्रतिनिधिमंडल को बुधवार को मुगलसराय कोतवाली में वार्ता के लिए बुलाया हैं। वहां आबकारी अधिकारी और एसडीएम के नेतृत्व में दुकान अनुज्ञापी और धरनारत लोगों का प्रतिनिधि मंडल आपस में वार्ता करेंगे ।