एसडीएम के विरोध में उतरे अधिवक्ता, डीएम से एसडीएम के ट्रांसफर की मांग की

एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का अधिवक्ताओं ने लिया निर्णय
NEWS GURU (चंदौली) । जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में तैनात एसडीएम विराग पांडेय के खिलाफ अधिकवक्ताओ ने मोर्चा खोल दिया है । शनिवार को मुगलसराय बार एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पीडीडीयू नगर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की । इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को तहसील की समस्याओं से अवगत कराया और एसडीएम के स्थानांतरण की मांग की। वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया
अधिवक्ताओं ने कहा कि पीडीडीयू नगर तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने तहसील में सफाई, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया । बताया कि रियल टाइम खतौनी में संशोधन न किए जाने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने चेताया कि जब तक वर्तमान एसडीएम तहसील में कार्यरत रहेंगे तब तक वे उनके न्यायालय का बहिष्कार करते रहेंगे। इस मौके पर मुगलसराय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद, डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह, महामंत्री रामअवध सिंह, आशुतोष तिवारी, स्वामीनाथ पाठक, संजय सिंह, रवि शेखर पटेल, मुरलीधर, आजाद सिद्दीकी, अजीत पटेल, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।