कक्षा दस पास युवक ट्रेन में टीटीई बन कर रहा था यात्रियों के टिकट की जांच…पढ़ें पूरा मामला

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पटना से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही ट्रेन नंबर 82355 सुविधा एक्प्रेस ट्रेन में फर्जी टीटीई पकड़े जाने का मामला सामने आया है । ट्रेन में यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे टीटीई सुनील कुमार ने फर्जी टीटीई को पकड़ा । इसके बाद टीटीई ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी । ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने के बाद वहां पहुंचे कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया । जीआरपी तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

पटना से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही ट्रेन नंबर 82355 सुविधा एक्प्रेस में ट्रेन के टीटीई सुनील कुमार बुधवार को ट्रेन में यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे थे । ट्रेन जैसे ही रघुनाथपुर पहुंची तभी सुनील कुमार जांच के लिए ट्रेन के कोच संख्या S4 में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने टीटीई की वर्दी पहने एक व्यक्ति को देखी । तबतक युवक S5 कोच के पास पहुंच गया । शक के आधार पर सुनील कुमार ने टीटीई की वर्दी पहने युवक से पूछताछ की । उन्हें युवक के फर्जी होने का शक हुआ । इसके बाद सुनील कुमार ने इसकी सूचना सेंट्रल टिकट चेकिंग स्टाफ रेलवे बोर्ड संजीव प्रसाद को दी । बाद में कंट्रोल को भी बताया। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 06 के पहुंचते ही संजीव प्रसाद, एनके मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए । युवक को पकड़ कर जीआरपी थाने ले गए ।

पूछताछ में युवक की पहचान बिहार प्रांत के खगड़िया निवासी मृत्युंजय के रूप में हुई । हालांकि युवक के पास मिले आईडी कार्ड पर उसका नाम संकल्प स्वामी लिखा था । कमर्शियल स्टाफ ने युवक ने पास फर्जी EFT बरामद हुई । वहीं लगभग दो हजार रुपए बरामद हुए जो कि फर्जी तरीके से यात्रियों से वसूले गए थे । पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि युवक कक्षा दस तक पढ़ा है । जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कमर्शियल विभाग की ओर से एक युवक को जीआरपी के सुपुर्द करते हुए उसे फर्जी टीटीई बताया है । इस बाबत मिली तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।