
–आपसी विवाद में मनबढ़ युवक ने मारी गोली
–तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस हुई तैनात
NEWS GURU (चंदौली) । सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में मनबढों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक की आंत और लिवर के बीच जाकर फंस गई है। घटना के बाद परिवार वालो ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया । युवक की हालत नाजुक बनी हुई है । घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। मंगलवार को श्यामसुंदर पाल (18 वर्ष) अपने खेत की तरफ गया था। उसी दौरान बाइक से पहुंचे तीन मनबढ़ युवकों ने तमंचे से गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी। इससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद एएसपी विनय कुमार सिंह और कोतवाल सदर गगन राज सिंह मौके पर पहुंचे । वही घायल को परिवार वालो ने वाराणसी के डाफी स्थित मैक्सवेल हास्पिटल में भर्ती कराया गया। गोली युवक की आंत और लिवर के बीच में फंसी है। चिकित्सकों की टीम आपरेशन कर गोली निकालने में जुटी है। हालांकि खाफी खून बह जाने से युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। युवक के परिजनों की ओर से गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।