क्राइमपीडीडीयू नगर
गाड़ी से स्टंट के शौक ने पहुंचाया थाने, जुर्माना भी कटा , गाड़ी भी हुई सीज

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । लोगो के जान की परवाह किए बगैर गाड़ी से स्टंट करना नई पीढ़ी का शौक बन गया है । लेकिन कई बार इस शौक के चलते थाने की हवा भी खानी पड़ती है । पीडीडीयू नगर के रहने वाले मोहम्मद कैफ का कार से स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। स्टंट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक के खिलाफ कार्रवाई कर दी ।

पुलिस के अनुसार युवक का 170 BNSS के तहत चालान किया गया है । वहीं वाहन संख्या UP 67 AC 5051 पर रूपयें-17,000/ का जुर्माना अधिरोपित करते हुए उपर्युक्त वाहन को सीज कर दिया गया है