गुम हुए मोबाइल पाकर यात्रियों चेहरे खिले, जीआरपी ने 25 लाख के मोबाइल बरामद किए

—जीआरपी ने यात्रियों के गायब हुए 150 मोबाइलों को बरामद कर उन्हें सौंपा
NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । डीडीयू जंक्शन जीआरपी ने यात्रियों के गुम हुए मोबाइल बरामद कर रविवार को उन्हें लौटाया। जीआरपी ने 25 लाख रुपए के मूल्य के 150 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए है । गुम हुए मोबाइल वापस पाकर यात्रियों के चेहरे खिले उठे । सभी ने जीआरपी का शुक्रिया अदा किया है।

बता दें कि विगत दिनों यात्रा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों ने मोबाइल गायब हो जाने के बाद स्थानीय जीआरपी में मोबाइल गुमशुदगी के लगभग डेढ़ सौ मोबाइलों की सूचना दर्ज हुई थी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सर्विलांस व अपने पुलिस टीम के सहयोग से कई जगहों से 150 कीमती एंड्रॉयड मोबाइलों को बरामद करने के बाद रविवार को मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी ने जीआरपी का आभार जताया है तथा माला पहनकर जवानों का स्वागत भी किया। बरामद मोबाइल की कीमत 25 लख रुपए आंकी गई है। उक्त बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक के साथ साथ उप निरीक्षक स्वतंत्र सिंह, उप निरीक्षक राधा मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल रूपेश पांडेय व कांस्टेबल अजीत यादव शामिल रहे।