ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, घटना से नाराज परिजनों ने किया हंगामा ,

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करवत स्थित मेडविन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में ऑपरेशन से प्रसव के बाद शनिवार की भोर में प्रसूता की मौत हो गई । घटना से नाराज प्रसूता के परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करने लगे। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मारपीट का भी आरोप लगाया । वही घटना को कवर करने गए पत्रकारों से भी बदसलूकी की गई । लोगो के अनुसार अस्पताल का संचालन रंजना यादव करती हैं । संबंधित अस्पताल सपा नेता का बताया जा रहा है । घटना के बाद से चिकित्सक समेत सभी कर्मचारी अस्पताल से नदारत रहे । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

मूल रूप से चुनार की रहने वाली अनिशा निषाद (34) अपने पति दीपक निषाद के मढिया में किराए रहती रहती थी । परिजनों के अनुसार अनिशा को शुक्रवार की शाम प्रसव पीड़ा पीड़ा हुई । जिसपर वह जांच करवाने के लिए मेडविन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पहुंची । आरोप है कि यहां चिकित्सकों ने मरीज के पानी चढ़ना शुरू कर दिया । इसके बाद उसे बताया कि उसका तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा । अनिशा अस्पताल अकेली आई थी । इसके बाद उसने अपनी एक मौसी को फोन करके बुलाया । जब तक वह अस्पताल पहुंचती तब तक चिकित्सकों ने अनिशा का प्रसव करा दिया । इसके बाद इसकी तबियत बिगाड़े लगी । परिवार वालो के अनुसार ओर में अनिशा की मौत हो गई । शनिवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया । बताया कि अस्पताल के लोगो ने लोगों। उनके साथ मारपीट भी की । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । बाद में किसी प्रकार मामला शांत हुआ । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई ।
