क्राइमपीडीडीयू नगर

चंदासी कोलमंडी में जीएसटी एसआईबी को छापेमारी, तीन सौ टन कोयला सीज किया

NRWS GURU (पीडीडीयू नगर) । चंदासी कोलमंडी स्थित एक बड़े व्यापारी के यहां जीएसटी एसआईबी की टीम ने छापेमारी की । इस दौरान टीम ने कोयले की खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली । अधिकारियों ने मौके पर बरामद तीन सौ टन कोयला सीज कर दिया । सूत्रों के अनुसार मार्च 2021 में इसी फर्म पर सीबीआई ने छापेमारी की थी । इससे व्यापारियों ने हड़कंप मचा रहा ।

चंदासी कोलमंडी में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से कोयले को खरीद फरोख्त होती है । मंडी में सीबीआई से लेकर जीएसटी टीम की अक्सर छापेमारी करती रहती है । मंगलवार को वाराणसी से जीएसटी एसआईबी की टीम ने  चंदासी स्थित कोलमंडी में छापेमारी की । इस दौरान टीम ने फार्म संचालक से कोयले की खरीद फरोख्त के दस्तावेज मांगे । इस दौरान संचालक की ओर से तीन सौ टन कोयले के बाबत कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया । इस पर टीम ने तीन सौ टन कोयलों को सीज कर दिया । सूत्रों के अनुसार फर्म की ओर से कई ऐसे फर्मों से कोयले को खरीद फरोख्त हुई जो फिलहाल में बंद हो चुका है ।

सीबीआई भी मार चुकी है रेड

वर्तमान में जीएसटी एसआईबी की टीम ने जिस फर्म पर छापेमारी की है , उस फर्म पर मार्च 2021 में सीबीआई ने छापेमारी की थी । फर्म का नाम बिहार में बड़े व्यापारी के यहां हुई छापेमारी में आया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button