सरिया के विवाद में सपा नेताओं में हुई तू तू-मैं मैं, वीडियो वायरल

NEWS GURU (चंदौली) । अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव के समीप हाइवे किनारे समाजवादी पार्टी का नगर कार्यालय का निर्माण कार्य होना है। इसमें नींव तक का कार्य हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए ईंट, बालू, सीमेंट व सरिया मौके पर रखा हुआ है। कार्यालय निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सरिया का मौके से गायब होने के मामले में सपा के वरिष्ठ नेता चकरू यादव और जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू के बीच तू तू- मैं मैं हो गई। जिसका वीडियों बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हालांकि इस मामले में किसी भी बड़े नेता ने कुछ बोलने से इंकार कार दिया है। वायरल वीडियो के बाबत सपा नेता चकरू यादव ने बताया कि कार्यालय पर काम लगाने को लेकर आपस में वार्ता की जा रही है। किसी प्रकार कोई विवाद नहीं है। पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सपा के जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू ने बताया कि सरिया कई दिनों से खुले में पड़ा था। उसे सुरक्षित जगह पर रखवाने के लिए ठेकेदार को दिया गया था।