चंदौली

छठ पर्व पर उमड़ा आस्थावानों का रेला , सांसद साधना सिंह और डॉ बिनोद बिंद ने किया छठ पूजन

NEWS GUURU (चन्दौली) । लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर बृहस्पतिवार की शाम गंगा नदी तट, सरोवर तटों पर आस्थावानों का रेला उमड़ा। व्रती महिलाओं और पुरुषों ने अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख समृद्धि की कामना की। जिले के जिले के 17 गंगा घाटों और 68 तालाबों पर एक लाख से अधिक व्रतियों ने अर्घ्य दिया। वहीं गंगा घाटों पर पांच लाख से अधिक लोग पहुंचे। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने अपने घर पर सरोवर बनाकर परिवार के साथ छठ पूजन अर्चन किया। वही बेटे जेलर अमन सिंह ने नौकरी की पहली तैनाती के बाद छठ पर्व में शामिल हुए और अब देकर भगवान सूर्य की आराधना की।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि छठ का पर्व हम सभी के लिए खुशहाली और प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाता है। 20 वर्ष से छठ का पूजन कर रही हूं मेरी कामना है कि छठ मैया देश की तरक्की और खुशहाली के साथ-साथ परिवार में भी खुशी दे। इसके अलावा भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद में भी पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में छठ का पर्व मनाया ।

राज्यसभा सांसद साधना सिंह
छठ पर्व पर पूजन करते भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद व उनकी पत्नी रीना देवी

घरों में सुबह से ही अर्घ्य देने की तैयारी शुरू हो गई। घरों में व्रती महिलाओं ने स्नान, ध्यान के बाद अर्घ्य देने के लिए सूप, दउरी तैयार की। इसमें पांच से सात प्रकार के फल, ठेकुआ, चावल से बनी मिठाई, फूल, माला, दीपक, रोरी, सिंदूर, कपूर, अगरबत्ती आदि को सजाया। दोपहर बाद महिलाएं और पुरुष सरोवर, नदी तटों की ओर चल पड़े। विभिन्न इलाकों से व्रती बैंडबाजा के साथ भी सरोवर पर पहुंचे तो कुछ महिला व्रती घाटों पर लेट कर पहुंची। नगर के दामोदरदास पोखरा, राम मंदिर, माल गोदाम पोखरा, मानस नगर स्थित मानसरोवर तालाब, सिकटिया, अलीनगर स्थित रामजानकी पोखरा पर अर्घ्य देने के लिए व्रती पहुंचे। जल में उतरी और कमर भर पानी होने पर खड़े होकर भगवान भाष्कर के अस्त होने का इंतजार किया। पूूजा समिति के सदस्यों ने भी घूम घूमकर व्रतियों को अर्घ्य के लिए दूध और जल उपलब्ध कराए। व्रतियों के परिवार वालों के साथ आस पड़ोस के लोगों ने भी अर्घ्य दिलाकर पुण्य लाभ कमाया। वहीं अर्घ्य देने वालों
को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। इससे घाटों पर जगह कम पड़ने लगी। हालांकि व्रतियों और परिवारीजनों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए एक दूसरे

सड़क से रेल तक रहे सुरक्षा के कड़े प्रबंध

सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ को लेकर सड़क E लेकर रेलवे तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे । बृहस्पतिवार को एडीजी पीयूष मोर्डिया ने जिले का दौरा किया।

जिले में निरीक्षण करते एडीजी पीयूष मोर्डिया व अन्य अधिकारी

इसके अलावा जिलाधिकारी निखिल टी फुडे , एसपी आदित्य लांघे समेत। अन्य अधिकारी जिलेभर में चक्रमण करते रहे । वहीं आरपीएफ, जीआरपी से लेकर स्थानीय पुलिस सक्रिय रही ।  रेलवे लाइन के किनारे तालाबों के आस पास जिला पुलिस के साथ आरपीएफ और जीआरपी लगी रही। आरपीएफ सुरक्षा बल के वरीय सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर मानसरोवर तालाब के समीप आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में मानस नगर पोस्ट, यार्ड पोस्ट के साथ रिजर्व लाइन से आरपीएफ और पीडीडीयू जीआरपी के प्रभारी सुनील कुमार सिंह के जीआरपी की टीम लगी रही।

बुजुर्ग महिलाओं की मदद करती आरपीएफ की महिला जवान
रेलवे ट्रैक पर मुस्तैद जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह व अन्य
तालाब किनारे ट्रैक के पास मुस्तैद आरपीएफ के जवान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button