जब नगर पालिका से उम्मीद टूटी तो मंत्री के यहां अर्जी देकर बनवाई सड़क

– कैलाशपुरी सभासद प्रतिनिधि चंद्रकांत तिवारी ने आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र से कहकर बनवाई सड़क
–नगर पालिका क्षेत्र में खस्ताहाल सड़को से लोगों का हाल हुआ बेहाल
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर पालिका क्षेत्र में वार्डो की सड़कों का हाल बेहाल है। नगर पालिका से ना उम्मीद होने के बाद सभासद अब मंत्रियों के यहां गुहार लगा रहे है। नगर के कैलाशपुरी सभासद प्रतिनिधि ने उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र को अर्जी देकर वार्ड में लगभग साढ़े चार सौ मीटर की सड़क बनवायी है। सड़क बन जाने से लोगों ने राहत महसूस की है।

नगर पालिका की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। धन के अभाव में शहर की सड़कों की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है। लोगों सड़कों व गलियों में बने गड्ढों से होकर गुजरने को विवश है। क्षेत्र की जनता वार्ड सभासदों से सड़क और नाली के मुद्दे पर लगातार सवाल कर रही है। नगर पालिक से ना उम्मीद होने के बाद अब सभासद विभिन्न माध्यमों से वार्ड के विकास के जुगाड़ में लग गये है। नगर के कैलाश पुरी सभासद प्रतिनिधि चंद्रकांत तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकर में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र के अनुरोध वार्ड में लगभग 16.5 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया है। हालांकि अभी सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य शेष रह गया है। सभासद प्रतिनिधि के अनुसार वह कार्य भी शीघ्र पूरा हो जाएगांव। सत्रों के अनुसार नगर पालिका लगभग 13 करोड़ रुपये के कर्ज में है। इसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय, पीएफ, ठेकेदार आदि लोगों का भुगतान शामिल है। सभासद प्रतिनिधि चंद्रकांत तिवारी ने कहा कि वार्ड में डा. केएन सिंह से अंदर की ओर योगेश अभ्भी के मकान तक लगभग साढ़े चार सौ मीटर की सड़क का निर्माण कार्य आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र के सहयोग से करवाया गया है।