पीडीडीयू नगर

रात में हटवाया अतिक्रमण , दिन में भी जेसीबी चलने की संभावना, दुकानदारों में हड़कंप

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह और एसडीएम विराग पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार की रात में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कारवाई नगर पालिका की ओर से की गई । इस दौरान नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। जेसीबी के रास्ते में कुछ भी आया उसे ध्वस्त कर दिया गया । प्रशासन की ओर से की गई कारवाई से दुकादारों में हड़कंप मचा रहा । सूत्रों के अनुसार आज दिन में भी अतिक्रमण हटाए जाने की कारवाई प्रशासन की ओर से की जायेगी ।

नगर में जाम कोढ़ बना चुका था । दो मिनट की दूरी को तय करने में 15 से 20 मिनट लग जाते थे । कई बार प्रशासन की ओर से योजनाएं बनी लेकिन फेल हो गई । नवागत एसपी ने इच्छा शक्ति दिखाई तो अधिकारियों को बल को मिल गया । इसके बाद एडीजी के आदेश के बाद कारवाई अमल में लाने की योजना तैयार हो गई । शुक्रवार को दिन में सीओ अनिरुद्ध सिंह और प्रभारी ईओ (एसडीएम) अविनाश कुमार ने जीटी रोड का भ्रमण कर लोगो को नाली से अतिक्रमण हटा लेने की चेतवानी दी। हालांकि कुछ दुकानदारों ने सफेदपशों की शरण ली लेकिन किसी की ना चली , रात में सिर्फ प्रशासन की जेसीबी चली । रात में लगभग 12 बजे तक अतिक्रमण हटाया गया। शनिवार को दिन में भी प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जा सकता है ।

ठेला वालों की भी आज होगी मीटिंग

नगर में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कारवाई ने प्रशासन की मंशा साफ कर दी है । अब सब्जी मंडी के चलते सड़क पर होने वाले अतिक्रमण को लेकर भी कारवाई शुरू होगी। जिसे लेकर आज सीओ अनिरुद्ध सिंह फल सब्जी विक्रेताओं की मीटिंग बुलाई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button