
NEWS GUURU चन्दौली : एक तरफ चन्दौली जिले के धानापुर में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस शूटरों का अब तक ढूंढ भी नहीं पाई है वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में चंदौली के तारकेश्वर पासवान की गोली मारकर हत्या और कृष्णा पासवान को जख्मी किये जाने के मामले में पुलिस ने एक शूटर व सरंक्षणकर्ता और रेकी करने वाले को गिरफ्तार किया है । डीएसपी के अनुसार बदमाशों का शरण देने वाला हेरोइन बेचने का अवैध कारोबार करता है ।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल स्कार्पियो और एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में हुई हत्या के मामले में दानापुर के रहने वाले अफरोज नाम व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसने तारकेश्वर को गोली मारी थी। वहीं घटना खजुरा के रहने वाले अरमान आलम ने चारों बदमाशों को अपने घर में शरण दी थी। इसके अलावा अफसर अली ने शूटरों के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया था। सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पुलिस के अनुसार एक मुख्य आरोपी का पकड़ा जाना बाकी है । उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या से जुड़े सभी पहलू सामने आ जाएंगे ।
