पुलिस चौकी पर बुलाकर युवक को डंडे से पीटने का आरोप, शिकायत के बाद जांच शुरू हुई जांच

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम महाल के रहने वाले युवक ने कूड़ा बाजार पुलिस चौकी पर बुलाकर एक सिपाही पर डंडे से पीटने का आरोप लगाया है । युवक का आरोप है कि सिपाही ने उससे दो हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी, जिसका विरोध करने पर उसे सिपाही ने डंडे से पीटा । घटना के बाद युवक ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है । सीओ मामले ने जांच कर कर्रवाई की बात कही है ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मुस्लिम महाल के रहने मो. साजिद ने बताया कि तीन अक्टूबर को उसके मोहल्ले के तीन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी पिटाई कर दी थी। 04 अक्टूबर को मुगलसराय कोतवाली में जाकर उसने तीनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि 05 अक्टूबर की रात लगभग दस बजे कूड़ा बाजार पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुहेल खान ने उसे चौकी पर बुलाया। युवक का आरोप है कि पुलिस चौकी पर जाने पर सिपाही ने उससे दो हजार रुपये की मांग की। जिसका उसने विरोध किया। आरोप है कि सिपाही ने इससे नाराज होकर डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर इस प्रकरण में शिकायत की है। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।