
NEWS GUURU चंदौली : जिले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के प्रति पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे काफी सख्त है । क्राइम कंट्रोल में नाकाम पुलिसकर्मियों को निलंबन तक की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है । अब ऐसे में पुलिसकर्मी क्राइम कंट्रोल का नायाब तरीका ढूंढ ले रहे हैं। बलुआ पुलिस पर चोरी की घटना को दबाने के लिए परिवार को फंसाने की धमकी देकर गायब गहनों के घर में ही होने की बात लिखवाने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है ।
चहनिया कस्बा के रहने वाले बानेश्वर मजूमदार कस्बा में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की रात में चोरों ने घर में घुसकर मन्दिर में रखे आलमारी को खोलकर बगल के दराज में रखे सोने के दो हार, 14 सोने की अंगूठी, चार जोड़ी सोने का बाली झुमका, एक सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपये नकद चुरा ले गये थे । उस समय 112 नम्बर पर सूचना देने के साथ ही बलुआ थाने में एसओ अशोक मिश्रा को तहरीर दी थी। आरोप है कि चार दिन बाद थाने के एसआई सीपी सिंह घर पहुंचकर परिजनों से जबरदस्ती लिखवाया कि बानेश्वर की पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नही हैं। उसने गहने व रुपये दूसरे बक्से में रखकर चोरी होने का हवा उड़ा दी। ऐसा न करने पर परिवार को ही फंसाने की धमकी दी थी। 26 नवम्बर को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई करते वक्त चोरी स्थल से सौ मीटर पर सबसे पीछे ओटी के जेवरात के डिब्बे मिले। बिडंबना है कि पुलिस खुलासा करने के बजाय मामले को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है । परिजनों द्वारा पुनः बलुआ इंस्पेक्टर को मौखिक सूचना दी है । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें ने बताया कि पीड़ित परिवार को धमकाने का मामला संज्ञान में नहीं है । इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी , जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।