रेलवे ठेकेदार से पहले खाते में लिए छह लाख फिर गाड़ी की किश्त भरने का बनाया दबाव…मुकदमा दर्ज

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रेलवे ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के आरोप ने नगर के रहने वाले राकेश सिंह डब्बू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । रेलवे ठेकेदार के अनुसार उसने 06 लाख रूपये रंगदारी के रूप में डब्बू सिंह के खाते में दिए थे । इसके बाद डब्बू उससे अपनी गाड़ी की किश्त भरने का दबाव बना रहा था और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी । हालांकि पुलिस द्वारा डब्बू को उठाए जाने के बाद लोगों के मुगलसराय कोतवाली पर जाकर खूब पैरवी भी की थी लेकिन पुलिस की सख्ती किसी की कोई पैरवी काम नहीं
पुलिस को दी गई तहरीर में रेलवे ठेकेदार दीपक सिंह ने आरोप लगाया है कि नगर के सुभाष नगर का रहने वाला राकेश सिंह डब्बू उससे लगातार रंगदारी मांग रहा था । जिस पर उसने पहले साढ़े पांच लाख रूपये 07 जुलाई को खाते में दिए थे । इसके बाद दबाव बनाने पर 50 हजार रुपए फिर से उसे दिए । दीपक सिंह ने बताया कि इस बाद डब्बू उन पर अपनी गाड़ी की किश्त भरने का दबाव बना रहा था । इस बाबत डब्बू ने 02 अगस्त को उसके न्यू सेंट्रल कालोनी स्थित कार्यालय पर जाकर धमकी भी दी थी । वही 04 अगस्त को फोन करके जान से मारने की धमकी । इसके बाद दीपक सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी ।इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर राकेश सिंह की गिरफ्तार कर लिया है ।
डब्बू के भाई ने बताया कि राकेश और दीपक आठ साल पहले थे पार्टनर
राकेश सिंह डब्बू को पुलिस द्वारा उठाए जाने के बाद मंगलवार की रात सुभाष नगर की सभासद आरती यादव अपनी महिला समर्थक के साथ मुगलसराय कोतवाली पहुंची थी। इस दौरान राकेश के परिवार के लोग भी उसके साथ । लोग राकेश को उठाए जाने का कारण पुलिस से जानना चाह रहे थे। इस दौरान राकेश के बड़े भाई ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया को दीपक सिंह 07-08 साल पहले राकेश के साथ पार्टनर थे । वहीं उस दौरान उसने अपने रिश्तेदारों से लगभग एक करोड़ रूपये दीपक को दिलवाया था। बताया कि जब जब इसने रूपये मांगने पर रंगदारी का मुकदमा लगवाते है । वही दीपक सिंह बताया कि राकेश सिंह डब्बू से उसकी कोई पार्टनरशिप कभी नहीं थी और ना ही रुपयों का लेनदेन था । बताया कि इसके पूर्व जब राकेश जेल गया था तब भी उसने उसके यहां पांच लोग रंगदारी मांगने भेजे थे, उस दौरान वो पांचों लोग भी पुलिस द्वारा जेल भेजे गए थे।







