खाना छोड़कर घर से दो दिन पहले निकले युवक का तालब में मिला शव, पत्नी ने कहा उसके पति आत्महत्या नहीं कर सकते

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र के जीटीआर ब्रिज के पास स्थित मानसरोवर तालाब में शुक्रवार को एक युवक शव उतराया मिला । सूचना में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवक की पत्नी ने बताया उसके पति दो दिन से लापता ये, उस दौरान वह मायके गई हुई थी । उसने बताया कि उसके पति आत्महत्या नहीं कर सकते । वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।

अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर तालाब किनारे टहलने गये लोगों ने शुक्रवार प्रातः तालाब में उतराया हुआ एक व्यक्ति का शव देखा तो सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और उसकी जमा तालाशी ली तथा शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन जमा तलाशी में कुछ नहीं मिला और ना ही शिनाख्त हो सकी। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर शव को मोर्चरी भिजवा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी । तालाब में डूबे व्यक्ति के शव मिलने की सूचना लोगो तक पहुंची तो वार्ड नम्बर 5 अलीनगर निवसिनी 30 वर्षीय बबली कुमारी नामक महिला ने शव की शिनाख्त अपने पति अमित कुमार के रूप में की। उन्होंने लिखित तहरीर दी कि उनके पति अमित कुमार 29 अक्टूबर की रात्रि 9:30 बजे बिना बताए घर से निकले थे तभी से वह उनकी तलाश कर रही थी।आज किसी के शव मिलने की सूचना पर मोर्चरी में जाकर देखा तो मैं सन्न रह गई। सन 2018 में दोनों की शादी हुई थी। बबली ने बताया कि वह दानापुर बिहार गई थी वहां से गुरुवार की रात 11 बजे के करीब आई है तब से पति की तलाश कर रही थी। उसका कहना है कि उनके पति आत्महत्या नहीं कर सकते उन्होंने हत्या का अंदेशा जताया है तथा न्याय की मांग की है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मानसरोवर तालाब में उतराया हुआ मिला है। शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी। जाँच के लिए शव को रोका गया था । एक महिला ने शव की शिनाख्त की है। अग्रिम विधिक कार्रवाई के साथ पोस्टमार्टम और जांच की कार्रवाई की जा रही है।







