
NEWS GUURU चन्दौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला-सराय में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । प्रेमिका से रात में खेत में मिलने गए युवक की लड़की के परिवार वालों ने पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी । घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजन से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर कारवाई में जुट गई है । घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।

बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बन्धवापर के रहने वाले पवन कुमार (22) का पड़ोस के गांव के रहने वाली एक लड़की से प्रेम हो गया था । दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात दोनों ने खेत में मिलने की योजना बनाई । दोनों सोनहुला सरहद पर एक किसान के खेत में मिलने के लिए पहुंचे । इस बीच लड़की के परिजन भी वहां आ गए । सभी ने युवक की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह युवक का शव खेत में पड़ा देख लोगों ने इसकी सुचना। पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान लड़की से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयान कर दी । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद से पिता छोटेलाल, माता रीता देवी, बड़ी बहन ममता, छोटा भाई करन कुमार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि युवक की हत्या आशनाई में हुई है । उसे गला दबाकर मारा गया है । मृतक के परिवार वालो से मिली तहरीर के आधार मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई को जा रही है । चार लोगों को हिरासत में लिया गया है ।