सभासदों ने बजट की बैठक का किया बहिष्कार, ईओ के खिलाफ की नारेबाजी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर पालिका पीडीडीयू नगर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है । गुरुवार को बोर्ड की बैठक के बावजूद सभागार कक्ष पर ताला लटके रहने पर नाराज हो गए। इसके बाद सभी ने बैठक का बहिष्कार कर दिया । इसके दौरान सभासदों ने पालिका कार्यालय के बाहर ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
दरअसल गुरुवार को नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के जनप्रतिनिधि बोर्ड की बजट की बैठक 11 बजे आयोजित थी । बैठक के पूर्व सभी सभासद सभासद कक्ष में आपसी मंत्रणा कर रहे थे । इसके बाद सभासद बैठक के लिए जब पालिका कार्यालय स्थित सभागार कक्ष पर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला । इससे सभी सभासद नाराज हो गए । इसके बाद सभासद पालिका कार्यालय के बाहर सड़क पर आ गए । इसमें बाद सभासदों ने ईओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी । सभासद ने बजट की बैठक का बहिष्कार कर दिया । इस मौके पर सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, महेंद्र पटेल, सुनील विश्वकर्मा, बंसगनारायण चौहान, वकार जाहिद, संतोष, आरती यादव समेत अन्य सभासद मौजूद रहे ।