
NEWS GURU (चंदौली) । कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर में बुधवार को एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे है । वहीं चंदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अनुसार परिवार वालों की ओर से अभी कोई तहरीर नही दी गई हैं।

इलिया थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव निवासी सिद्धार्थ उर्फ लकी (22) पांच दिन पूर्व कटसिला अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था । बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग दस बजे सिद्धार्थ का खून से लथपथ शव कटसिला नहर में उतराया मिला । शव मिलने की सूचना लगते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । वही दूसरी तरफ मृतक युवक के परिवार वालो ने हत्या का आरोप लगाया है । इस बाबत चंदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा । परिवार वालो को ओर से अभी कोई तहरीर नही दी गई है ।