प्रशासन की बढ़ीं मुश्किलें, अब कालीमहाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोले जाने का शुरू हुआ विरोध, देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीमहाल- चतुर्भुजपुर मार्ग पर भी शनिवार की शाम पुरूषों संग महिलाओं ने देशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में धरना शुरू कर दिया। लोग बांह में काली पट्टी बांध कर एक भवन के साामने धरने पर बैठ गये। लोगों ने आरोप लगाया कि आबादी के बीच देशी शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा।
कालीमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने कहा कि पांच वर्ष पहले कालीमहाल-चतुभुर्जपुर मार्ग पर देशी शराब का ठेका खुला था। जिसपर क्षेत्र के लोगों ने काफी विरोध किया था। बाद में उस ठेके का संचालन कालीमहाल स्थित नाला रोड पर होने लगा था । वर्ष 2025 में नये टेंडर के बाद से एक अप्रैल से फिर से शराब की नई दुकानें खोली जानी है। इसमें कई दुकानें घनी आबादी के बीच में खोलने जा रही है। ऐसे में क्षेत्र में बच्चों के भविष्य और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी चिंचित है। कालीमहाल-चतुर्भुजपुर वार्ड मार्ग पर रहने वाले लोगों ने दुकान खोले जाने का कड़ा विरोध जताया है। लोगों ने देशी दुकान खोले जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की।