चचेरी बहनों ने एक साथ पुल से गंगा नदी में लगाई छलांग, एक की मौत

NEWS GURU चन्दौली : बलुआ थाना क्षेत्र के मोलना गांव निवासी दो चचेरी बहनों ने शुक्रवार को सैदपुर पुल से गंगा में छलांग लगा दी । घटना से इलाके में हड़कंप मच गया । इस दौरान गहरे पानी में डूबने से एक की मौत हो गई, वहीं सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय की तत्परता से दूसरी की जान बच गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोलना गांव निवासी रमेश यादव की पुत्री सोनी (18 वर्ष) और सुरेश यादव की पुत्री चंचल यादव (19 वर्ष) प्रैक्टिकल देने के लिए गई थीं । इसी दौरान अचानक सैदपुर मारूफपुर पुल गंगा में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सैदपुर पुलिस और गोताखोरों की मुस्तैदी से एक लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरी की नदी में डूबने से मौत हो गई ।

डूबने वाली लड़की की पहचान सोनी यादव के रूप में हुई है । वहीं चंचल को बचा लिया गया, जिसका इलाज सैदपुर सीएचसी में चल रहा है। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे सैदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडेय ने चंचल को अपनी गोद में लेकर बिना देरी किए तत्काल अस्पताल भेजवाया। यहीं नहीं क्रॉसिंग बंद होने पर दोबारा गोद में उठाकर पार करवाया. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.