Six lane समर्थकों ने ताली, थाली और घंटी बजाकर प्रदर्शन किया

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पड़ाव-गोधना मोड़ बाईपास तक हो रहे सड़क सिक्स लेन चौड़ीकरण के दौरान मुगलसराय के नई बस्ती स्थित गुरुद्वारा के समीप से काली मंदिर तक फोरलेन किए जाने को लेकर सिक्स लेन समर्थकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिक्स लेन के लिए सत्याग्रह चला रहे आंदोलनकारियों ने मंगलवार को 12 बजे दोपहर शासन-प्रशासन के लाख दबाव के बावजूद ताली, थाली और घंटी बजाकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है।

इस दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट संतोष पाठक, एडवोकेट दुर्गेश पांडे व अन्य कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर एसडीम आलोक सिंग, क्षेत्राधिकारी आशुतोष व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता के दौरान हुई तीखी वार्ता के बीच अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर हम लोग फोरलेन बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्योंकि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमणकारी दुकानदार कब्जा किए हुए है और उन्हीं अतिक्रमणकारी चंद दुकानदारों को बचाने के लिए मुगलसराय विधायक व पीडब्ल्यूडी की मिली भगत से न सिर्फ एक किलोमीटर तक सड़क को फोरलेन किया जा रहा है बल्कि करोड़ों रुपये का घोटाला भी किया जा रहा है। जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। ऐसे में लोगों ने किसी भी हालत में सिक्स लेन से इतर स्वीकार न करने की ठानी है। इस दौरान आंदोलनकारी मौजूद हैं।