पीडीडीयू नगर

प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

एमआईआईटी कंप्यूटर एजुकेशन ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर बांटे मेडल

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) एमआईआईटी की ओर से आयोजित हुई जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

समारोह के मुख्य अतिथि सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के सिस्टर शीला ने कहा कि संस्था का यह प्रयास अत्यंत सराहनी है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निकाला जा सकता है। वही पूर्व राजभाषा अधिकारी पूर्व मध्य रेलवे दिनेश चंद्र ने कहा कि आज के समय में बच्चों को मोबाइल फोन से बचाना अभिभावकों के लिए बड़ी चुनौती है। कहा कि आज के भाग दौड़ भरी दूनियां में बच्चों के लिए शिक्षा और भी जरूरी है।

समारोह की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि आज हमारा पीडीडीयू नगर एक नई उड़ान भरने की तैयारी में है। इसमें सबसे अहम भूमिका इन छोटे-छोटे बच्चों की है। उन्होंने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्य संस्था हमेशा करती रहे। 

कार्यक्रम के दौरान अस्मिता नाट्य संस्था के कलाकारों ने तोड़ दो नफरत की दीवार नामक नाटक का मंचन किया। मीडिया कंप्यूटर एजुकेशन अपने यहां के बेस्ट स्टूडेंट आफ ईयर अवार्ड से लोगों को सम्मानित किया। स्पून रेस, मेहंदी जैसे अवार्ड से भी लोगों को नवाजा गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक हाजी मुख्तार अहमद, हुस्न बानो, परवेज अहमद, फिरदौस सामी, विशाल ,संदीप, जाहिद, अरविंद, पलक, आयशा, दिशा, अंश्रा, राज किशोर मित्तल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रिया व मुस्कान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button