चोरों ने पुलिस को फिर दी चुनौती, ताला तोड़कर की लाखोें की चोरी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मढिया गांव में चारों ने भवन को निशाना बनाते हुए दुकान और उसके ऊपर बने मकान में नगदी समेत लाखों रूपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोर डीबीआर और सीसी कैमरा भी उखाड़ कर अपने साथ ले गये। घटना की जानकारी होती ही पुलिस को होश उड़ गये। सूचना के बाद सीओ, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी, जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी मौके पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटे रहे।

मुगलसरास कोतवाली क्षेत्र के मढि़या गांव में अजय त्रिपाठ और मयंकी त्रिपाठी का एक भवन है। उस भवन में नीचे दुकान है और ऊपर मकान बना है। हालांकि दोनों भाई कुछ समय से कहीं और रह रहे है। यहां घर में आलामारी व अन्य सामान पड़ा था। पीड़ित के अनुसार सोमवार की सुबह जब ताला खोलकर दुकान के भीतर गये तो देखा कि वहां रखा सामान बिखरा हुआ है। इसके आलावा गल्ला भी टूटा और उसमें रखे 40 हजार रुपये गायब है। इसके बाद उन्होंने ऊपर जाकर देखा उनके होश उड़ गये। पीड़ित के अनुसार आलमारी में जेवरात समेत लगभग एक लाख रुपये नगदी पड़ी थी जो कि गायब थी। बताया कि आलमाल में सोने और चांदी के मिलाकर लगभग सात लाख रुपये मूल्य के जेवरात पड़े थे। बताया कि शायद चोर छत के रास्ते घर में घुसे होंगे। सूचना के बाद सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह समेत जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी रही। इस संबंध में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि नीचे दुकान और ऊपर मकान बना है। वहां कोई नहीं रहता था। मामले की जांच की जा रही है







