
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के दुर्गावती थाना के खजुरा बाजार में चंदौली के तारकेश्वर पासवान की गोली मारकर हत्या और कृष्णा पासवान को जख्मी करने के बाद भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शनिवार को कैमूर पुलिस ने मामले का खुलासा किया। हालांकि अभी भी इस घटना में शामिल अन्य बदमाश फरार हैं। पुलिस के अनुसार तारकेश्वर की हत्या के तार पहली नजर में शराब तस्करी से जुड़ रहे हैं।
मोहनियां के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे दुर्गावती थाना के खजुरा बाजार में तीन मुहानी पर बाइक सवार दो युवकों पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए चंदौली ले जाया गया। यहां तारकेश्वर पासवान की मौत हो गई। वहीं तारकेश्वर का ममेरा भाई कृष्णा का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली कि गोली मारने के बाद बदमाश दुर्गावती की तरफ भाग रहे हैं। इस सूचना के बाद बदमाशों का पीछा किया गया। पुलिस ने रामगढ़ थाना के दसौती मोड़ पर पुलिस की नाकाबंदी देख बदमाश कार छोड़ कर पैदल भागने लगे। इस पर दो युवकों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमश: मोहम्मद नेहाल निवासी इशुपूर मुडिया टोला, थाना फुलवारी, पटना और संतोष कुमार निवासी इब्राहिम नगर, थाना आरा, भोजपुर बिहार बताया। दोनों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल हैं। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पहली नजर में हत्या का कारण शराब तस्करी में लेन देन का मामला सामने आया है। हालांकि अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला सामने आएगा ।