मासूम की मौत मामले में पिता और बड़ी मां पर हत्या का मुकदमा दर्ज

- 26 अगस्त को दो साल के मासूूम की हुई थी मौत
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की हुई पुष्टि
NEWS GURU (चन्दौली)
जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में गढ़वा स्थित एक घर में एक सप्ताह पूर्व हुई मासूम की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुुलिस ने मृतक के नाना की तहरीर के आधार दो उसके पिता और बड़ी मां के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मासूम की मौत की पुष्टि हुई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। नाना तहरीर में मृतक के पिता और उसकी बड़ी मां के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया है।
दअसल 26 अगस्त को चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव स्थित एक घर में दो साल के शिवांशसंदिग्धहाल में मृत अवस्था में मिला था। शिवांश की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद शिवांश की मां अंजनी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गला दबाने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं दूसरी तरफ मृतकशिवांश के नाना शिवशंकर ने पुलिस को तहरीर देकर उसके पिता कमलेश यादव और उसकी बड़ी मां संतरा देवी पर हत्या का आरोप लगाया है।
नाना शिवशंकर ने दोनों में अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए इसे ही हत्या की वजह बतायी है। मृतक के नाना की तहरीर के आधार पर पुलिस कमलेश यादव और संतरा देवी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद कमलेश यादव और संतरा देवी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।







