हिस्ट्रीशीटर के साथ घोड़े पर सवार सवार दिखे चौकी इंचार्ज, फोटो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी इंचार्ज अनंत भार्गव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । तसवीर में चौकी इंचार्च इलाके के हिस्ट्रीशीटर प्रीतम के साथ घोड़े पर सवार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठने लगे है कि जब पुलिस विभाग के जिम्मेदार लोग अपराधियों के रहनुमा बन जाएंगे तो आम जनता का क्या होगा । फिलहाल सीओ पीडीडीयू नगर ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है । जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है ।

दरअसल चौकी इंचार्ज अनंत भार्गव एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उनका माला और गमछे से स्वागत किया गया था। कार्यक्रम के दौरान घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसी दौरान यह तस्वीर खींची गई। वायरल फोटो में दोनों अलग-अलग घोड़ों पर सवार हैं, जबकि तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है। बड़े भाई चौकी इंचार्ज लौंदा के साथ।” तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस और अपराधियों के बीच संभावित सांठगांठ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनंत भार्गव ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी ड्यूटी मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में लगी थी। दुर्गा पंडाल समिति के आग्रह पर उन्होंने घोड़े की सवारी की थी। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके साथ घुड़सवारी करने वाला व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने कहा कि किसी ने तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं मुगलसराय सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
‘







