लेबर कोड के विरोध में रेलकर्मियों ने मनाया काला दिवस

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और फ्रंट अंगेेस्ट एनपीएस इन रेलवे के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन के बैनरतले रेलकर्मियों ने सोमवार को कार्य स्थलों, रेलवे स्टेशनों पर काला दिवस मनाया। इस दौरान एनपीएस, यूपीएस और लेबर कोड को रद्द करने की मांग की। ईसीआरईयू के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

इस मौके पर ईसीआरईयू के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार एनपीएस के बाद अब यूपीएस ले आई है। कर्मचारी इससे मानने वाले नहीं है। हर हाल में पुरानीपेंशन बहाल करना होगा। वहीं सरकार लेबर कोड जैसे मजदूर विरोधी कानून ला रही है। इसके विरोध में आंदोलन किया जा रहा है। कहा कि इसी मांग को लेकर 30 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया। चेतावनी दी कि यदि सरकार मजदूर विरोधी काला कानून वापस नहीं लेती है तो एक मई को दिल्ली में महारैली की जाएगी। प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना परिसर में काला दिवस में ईसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष एसके शर्मा, चंद्रिका यादव, केशव कुमार, ज्योति, रजनीश कुमार सिंह रहे। इसी तरह डीजल शेड में कमलेश मांझी, पवन कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र पाल, बीके पाल, क्रू लाबी में उपेंद्र कुमार सिंह, टीआरडी में रामकरण मीणा, सुनील यादव आदि रहे।