
NEWS GUURU चंदौली : जिले में सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मचा जब प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन के आते ही एक प्रेमी युगल उसके आगे कूद गया। ट्रेन की चपेट में आते ही दोनों को दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखर गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना से पहले प्रेमी युगल प्लेटफार्म पर एक साथ हाथ में हाथ डाले हुए बैठे थे । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के बाद परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं।

डीडीयू रेल मंडल के सैयदराजा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर सोमावर की दोहरा एक प्रेमी युगल काफी देर से बैठे थे । दोपहर लगलभग 12:30 बजे 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने का सिग्नल हुआ । ट्रेन तेज रफ्तार में जैसे ही प्लेटफार्म संख्या चार से गुजरी तभी प्रेमी युगल हाथ में हाथ डाले उसके आगे कूद गए । ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार ने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शवों को जांच की । इस दौरान युवती के पास से उसका आधार कार्ड मिला । आधार कार्ड पर युवती का नाम बिट्टू कुमारी (19) लिखा था । हालांकि इस दौरान युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई । युवती सैयदराजा थाना क्षेत्र छतेम गांव के रहने वाली थी। । बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया । स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना कि जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को दी गई थी । मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी शवों को पोस्टमार्टम किए ले गए है ।