शहर की नामचीन मिठाई की दुकान के खिलाफ हुई शिकायत, डिब्बा में फफूंद लगी मिठाई होने का आरोप , पढ़े पूरी खबर…

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । ऊंची दुकान फीका पकवान वाली कहावत आपने सुनीं होगी । कुछ ऐसा ही मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सामने आया है । चंदौली स्थित परिवार न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने नगर के जीटी रोड स्थित परंपरा स्वीट्स नामक दुकान से फफूंद लगी मिठाई मिलने का आरोप लगाया है । पीड़ित ने ऑनलाइन इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की है ।

वाराणसी स्थित लहरतारा के रहने वाले सुनील श्रीवास्तव चंदौली स्थित परिवार न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात है । सुनील श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि 01 सितंबर को उनके पिता की तेरहवीं थी । इसके चलते उन्होंने 31 अगस्त की शाम कार्यालय से लौटे समय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के जीटी स्थित परंपरा स्वीट्स से दो किलो बर्फी खरीदी । आरोप लगाया की अगले दिन एक सितंबर को जब उन्होंने बर्फी का डिब्बा खोला तो उसमें फफूंद लगी थी। उन्होंने बताया कि मिठाई परंपरा से खरीदी थी लेकिन मिठाई रसकुंज के डिब्बे में पैक थी। वही इस संबंध में मिठाई विक्रेता शेखर जायसवाल ने बताया कि मिठाई में फफूंद लगाने का आरोप निराधार है । यदि कोई भी व्यक्ति तीन चार दिन बाद मिठाई का डिब्बा खोलेगा तो उसके खराब होने की संभावना होगी ।
मिठाई की एक्सपायरी डेट नहीं लिखते विक्रेता !
एक तरफ खाद्य विभाग लगातार दुकानों से मिठाई के सैंपल लेने का दावा करता है । वहीं दूसरी तरफ नगर के अधिकतर मिठाई विक्रेता मिठाइयों पर उसकी एक्सपायरी डेट भी नही लिखते है । जिसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ता है ।
- अवैध वाहन स्टैंड RPF ने हटाया, अब रेलवे बनाएगी पार्किंग, बढ़ेगा राजस्व
- Chandauli : सड़क पर चल रहे है तो मिट्टी लदे ट्रैक्टर से रहें सावधान…! युवक को कुचलने का प्रयास, विरोध करने पर रॉड से हमला
- बच्चों को कपड़े दिलाने बाजार लेकर गई थी महिला, अब परिवार वाले बच्चों और महिला को ढूंढ रहे
- प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर होटल के कमरे में हुई मुलाकात, बातचीत के बाद कर दिया गंदा काम
- विवाद के बाद मनबढ़ ने भाजपा नेता के भाई को दो नाली बंदूक से मारी गोली, मौत