कंप्यूटर की दुकान पर जीएसटी एसआईबी की छापेमारी, 35 लाख जीएसटी की चोरी पकड़ी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : वाराणसी के आई जीएसटी एसआईबी की टीम ने बुधवार को दोपहर के जीटी रोड स्थित एक कंप्यूटर की दुकान में छापेमारी की । चार घंटे तक चली जांच के दौरान एक करोड़ रूपये के सामान की बिक्री में गड़बड़ी मिली । टीम ने लगभग 35 लाख की जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा। इसके टीम आगे की कार्रवाई ने जुट गई ।
वाराणसी से आई जीएसटी एसआईबी की टीम बुधवार दिन दो बजे नगर स्थित एक कंप्यूटर की दुकान पर पहुंची । टीम ने सबसे पहले दुकानदार से सामनों को बिक्री और स्टॉक से संबंधित कागज मांगे । इसके बाद टीम ने कागजों के हिसाब से स्टॉक का मिलान शुरू किया। जांच के दौरान लगभग एक करोड़ का कंप्यूटर से जुड़ा स्टॉक कम मिला । चार घंटे तक चली जांच के दौरान लगभग 35 लाख रूपये जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा । इसके टीम आगे की कारवाई में जुट गई । जीएसटी एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर बृजेश कुमार ने बताया कि लगभग 35 लाख रूपये की जीएसटी की चोरी का मामला पकड़ा गया है। नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।







