खतरनाक ढंग से स्कूली बस चलाने के मामले में जैपुरिया स्कूल को arto ने जारी की नोटिस , रैश ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल !

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । स्कूली बस चालकों की लापरवाही कभी भी बच्चो और आमजन पर भारी पड़ सकती है । सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल बस चालक द्वारा रैश ड्राइविंग किए जाने का एक मामला सामने आया है । रैश ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो का संज्ञान लेने के बाद एआरटीओ चंदौली डॉक्टर सर्वेश गौतम ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है ।
बता दें कि पिछले दिनों जिले में स्कूल बस से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई थी । इस मामले में संज्ञान लेते हुए arto चंदौली के ओर से कड़ी कार्रवाई की गई थी । इसके। बावजूद भी स्कूली बस चालक लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है । ताजा मामला जिले से बड़े स्कूलों में शुमार सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल की बस का मामला सामने आया है । सोशल मीडिया पर जैपुरिया स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे स्कूली बस चालक अपने वाहन को तेज गति से गलता तरफ से अपने ही स्कूल को अन्य वाहनों से ओवर टेक करता दिखाई दे रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद arto चंदौली डॉक्टर सर्वेश गौतम में स्कूल के प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है । इसके अलावा ड्राइवर को लाइसेंस समेत कार्यालय में उपस्थित करने का निर्देश दिया है । अन्यथा को दशा में विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की चेतवानी दी है ।
बिना परमिट के संचालित दो स्कूली वाहन सीज
बिना नियम और आवश्यक दस्तावेजों के संचालित होने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ arto चंदौली की ओर लगातार कार्रवाई की जा रही है । शुक्रवार को विभाग की ओर से की जा रही जांच के दौरान दो स्कूली वाहन सीज किए गए है । एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम ने बताया कि बिना परमिट के सड़क पर चल रही दो स्कूली वाहनों को सीज किया गया है । कहा कि जिन भी स्कूली वाहन के परमिट नही है वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर परमिट को पूरा करवा लें ।