सड़क किनारे खड़ी युवती पर सिरफिरे ने फेंका तेजाब , बहन को बचाने में भाई भी झुलसा

NEWS GUURU (लखनऊ) । लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड के समीप मौसेरे भाई साथ खड़ी एक छात्रा पर बुधवार सुबह एक युवक ने एसिड फेंक दिया । इस दौरान छात्रा को बचाने के चक्कर में उसका भाई भी झुलस गया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया । घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया । वही पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई गई । केजीएमयू के चिकित्सकों के अनुसार दोनो को स्थिति खतरे के बाहर है ।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी और चौक क्षेत्र के एक व्यापारी की पुत्री बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे ई रिक्शा से चौक अपने मौसेरे भाई से मिलने गई थी । इस दौरान दोनो भाई बहन चौक स्टेडियम के पास एक लॉन के सामने रामलीला ग्राउंड के पास सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे , तभी एक युवक वहां आया और युवती। से बात करने की कोशिश करने लगा । जिसर दोनो ने उसे वहां जाने को कहा। कुछ दूर जाने के बाद युवक लौट कर आया और युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया । मामले में पीड़िता के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है ।