
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर और आसपास के क्षेत्र में रात में सड़क पर आप बाइक से या फिर पैदल चल रहे है तो हो जाए सावधान…! मिट्टी लादकर सड़क पर ट्रैक्टर लेकर दौड़ रहे चालकों के लिए आपके जीवन की कीमत मिट्टी से भी कम है । रविवार की रात अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप मिट्टी लादकर जा रहे नौसिखिए ट्रैक्टर चालक ने शशि मिश्रा (25) tractor से पहले कुचलने का प्रयास किया । जब उसने इस बात का विरोध किया तो पर चालक ने युवक के सिर पर राड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। उन्हें गंभीर चोटें आईं। युवक ने अस्पताल में इलाज कराया गया। युवक को तहरीर के आधार पर पुलिस हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं ।
बलुआ थाना क्षेत्र के सेवड़ी गांव निवासी शशि प्रकाश मिश्रा रविवार की रात पीडीडीयू नगर से बाइक से अपने घर चहजा रहे थे। जैसे कि पटपरा गांव के समीप पहुंचे कि तभी नौसिखिया चालक मिट्टी लादकर काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इस दौरान युवक को धक्का लगने लगा , किसी प्रकार युवक ने गाड़ी को पास के खेत में कूदा दिया और अपनी जान बचाई । इसके बाद शशि ने ट्रैक्टर चालक से गया तरीके से वाहन चलाने को लेकर आपत्ति जताई । इस पर ट्रैक्टर चालक आग बबूला हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर से रॉड निकाली और युवक पर हमला कर दिया । इस दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। वहां लहूलुहान हो गया । घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया । लोगों ने घायल का इलाज पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर में कराया गया। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।