पीडीडीयू नगर

शराब के विरोध में मातृ शक्ति सड़क पर, चिलचिलाती धूप में तपती सड़क पर महिलाएं धरने पर बैठी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पिछले तीन दिन शराब की दुकान को खोले जाने के विरोध मातृ शक्ति सड़क पर उतर आई है । काली महाल में चतुर्भुजपुरम मार्ग और शाहकुटी मार्ग महिलाएं शराब की दुकान खिले जाने के विरोध में डटी हुई है । चिलचिलाती धूप में महिलाएं तपती सड़क पर धरने पर बैठी है । महिलाओं के धरने पर बैठने से प्रशासन भी पशोपेश में पड़ी है ।

दरअसल काली महल क्षेत्र में दो स्थानों पर शराब की दुकान खोले जाने का विरोध हो रहा है ।  पहला विरोध  कालीमहाल शाहकुटी मार्ग पर हो रहा है । यहाँ पर महिलाएं शराब और बियर की कंपोजिट दुकान खोले जाने का विरोध कर रही है । वही। दूसरी तरफ महियाएं काली महाल शाहकुटी मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रही हैं ।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब हो जाएगा। इससे क्षेत्र में शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहेगा । वहीं महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा । महिलाएं शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में पूरी तरह से अड़ गई हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button