
NEWS GURU (चंदौली) । जिले में अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर व निजी विद्यालयों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है । गुरुवार को संगठन को से कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर का बाबत एसडीएम विराग पांडेय को ज्ञापन सौंपा । जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया।
वक्ताओं ने कहा कि जिले में कई ऐसे कोचिंग सेंटर और विद्यालय है जिनका संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है । ऐसे संस्थानों के पास ना तो किसी प्रकार अनुमति है और ना ही किसी प्रकार के मानक का ध्यान रखा जाता है । अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर और विद्यालय में काफी अनियमितता है । छात्र हित में ऐसे संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए । इस मौके पर संगठन के विभाग संयोजक विशाल जायसवाल, जिला संयोजक चाहत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजवीर सिंह चौहान, विद्यार्थी विस्तारक कुलदीप चौहान,
राष्ट्रीय कला मंच संयोजक रवि कुमार बाबा,
सोशल मीडिया संयोजक नमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।