अब 30 रुपए में पीडीडीयू नगर से वाराणसी तक कीजिए एसी बस में सफर, ट्रायल के रूप में शुरू हुई एसी बस सेवा

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी कैंट तक सफर करने वालों के लिए खुशखबरी ! तीस रूपये में कर सकेंगे पीडीडीयू नगर से वाराणसी कैंट तक एसी बस का सफर । वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की पर ओर इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा ट्रायल के रूप में शुरू की गई है। विभाग के एआरएम ने बताया कि फिलहाल यह सुविधा ट्रायल के रूप में शुरू की गई है, यदि रिस्पेम्स अच्छा मिला तो इसे भविष्य में भी जारी रखा जायेगा ।
पडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी कैंट तक हर रोज काफी संख्या में लोग सफर करते है । इसके प्रत्येक यात्री को 40 से 50 रुपए तक का भुगतान करना पड़ेगा । इसके बाद भी अन्य परेशानी का सामना करना पड़ता है । यात्री सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए । वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की पर ओर इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा ट्रायल के रूप में शुरू की गई है। एआरएम एके सिंह बताया की पहले यह बस नामोघाट तक जाती थी, ट्रायल के रूप में इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक आगे बढ़ाया गया है । फिलहाल बस हर रोज सात फेरे लगाएगी । आज पहला सुबह पहली बार बस पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर तक गई हैं। तीस रुपए में लोग पीडीडीयू नगर से वाराणसी तक एसी बस में यात्रा कर सकेंगे । यदि रिस्पॉन्स सही रहा तो इस सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा ।