पीडीडीयू नगर

अभाविपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका , की नारेबाजी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद से पूरे देश में उबाल है । लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है । शनिवार नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका । इस दौरान उनके खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की ।

बता दे कि 8-9 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत हुई थी।  वह वहां बेहोशी के हाल में मिली थीं । उसे तुरन्त उपचार के लिए लें जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। महिला चिकित्सक के शरीर पर चोटों के कई निशान थे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात कही गई थी। बताया गया कि बाद में पीड़िता की हत्या गला घोंटकर कर दी गई । महिला चिकित्सक की दर्दनाक मौत से लोगों ने आक्रोश है ।  लोग पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे है । पुतला दहन के दौरान अभाविपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए । वही दूसरी तरफ दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की । इस मौके पर तेजप्रताप सिंह, अंकित गुप्ता, विशाल जायसवाल, चाहत सिंह, गोल्डी जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button