अवसाद से जूझ रहे युवक ने युवक ने फंदे पर झूलकर दी जान

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी में सोमवार को फांसी के फंदे पर झूलकर जान से दी । देर रात सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस के अनुसार युवक की पत्नी मायके गई थी वहीं दोनो को कोई संतान नहीं थी । मुकेश टायर का पंचर बनाने का काम करता था और दो महीने से कुछ भी काम नही कर रहा था ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष नगर स्थित एक मकान में मुकेश कुमार केवट (35) अपने भाईयो के साथ रहता था । जीविकोपार्जन के लिए वह टायर का पंचर बनाता था । मुकेश का लगभग आठ वर्ष पूर्व उसका विवाह दुर्गा से हुआ था । उसकी कोई संतान भी नही थी । पुलिस के अनुसार सोमवार को रात इसके परिवार वालो ने मुकेश के अपने कमरे में फंदे पर लटके होने की सूचना दी थी । बताया की युवक अपने कमरे गाटर के सहारे नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ था । शव से बदबू भी आ रही थीं । मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया की मृतक मुकेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है ।