अवैध धन उगाही करना पड़ गया महंगा , एसपी ने किया सस्पेंड

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें की सख्ती के बाद भी जिले में दरोगा और सिपाही अवैध वसूली से बाज नहीं आ रहे है । इस बाद पुलिस अधीक्षक अवैध मिट्टी खनन कराए जाने और उससे धन उगाही किए जाने ने मामले में एक दरोगा और मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है ।
जिले के थाना बलुआ में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने उप निरीक्षक पारसनाथ यादव और मुख्य आरक्षी ऋषिकान्त द्विवेदी को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता और अनुशासनहीनता बरतने के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन के मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छह माह में एसपी ने 19 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे को जिले में पदभार ग्रहण किए लगभग छह माह होने वाले हैं । इस अल्प कार्यकाल में वे 19 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर चुके हैं। इसके साथ ही 42 से अधिक पुलिसकर्मियों की रवानगी जिले के बाहर कर चुके हैं । जिले में आगमन से साथ ही उन्होंने थानों और कोतवालियों ने कारखासी कर रहेपुलिसकर्मियों को अपने रडार पर लिया था।