आरपीएफ के युवराज की लगभग एक करोड़ की संपत्ति जब्त !

–आरपीएफ कर्मियों की मेहनत की कमाई डकारने का है आरोपी
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । डीडीयू मंडल स्थित वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में तैनाती के दौरान आरपीएफ जवानों की मेहनत की कमाई डकारने के आरोपी बिलिंग कलर्क युवराज सिंह की लगभग एक करोड़ की संपत्ति चंदौली पुलिस व प्रशासन ने जब्त कर ली है। युवराज के खिलाफ दर्ज मुकदमें में चंदौली पुलिस की ओर से गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस दौरान युवराज की लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
आरोपी युवराज ने डीडीयू मंडल के कमानडेंट कार्यालय में बिलिगं कलर्क के पद पर कार्यरत रहते हुए अधिकारीयों / कर्मचारियों का मासिक वेतन की राशि वेतन से अधिक धनराशि बनाकर अपने तथा अपनी पत्नी नितू सिंह के खातों में सीधे ट्रान्सफर करता था। वहीं वेतन की मूल राशि अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने तथा अपनी पत्नी के खातों से जरिये मोबाईल ट्रान्सफर किया करता था। यह कार्य 2017-18 से कर रहा था इस प्रकार युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी नीतू सिंह ने लगभग पांच करोड़ रुपये अधिक का गबन किया था।
युवराज और उसकी पत्नी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद चंदौली पुलिस की ओर से गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इस मामले में जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चन्दौली पुलिस व प्रशासन ने गैंगेस्टर के आरोपी युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी सह अभियुक्ता नीतू सिंह निवासीगण बेरी खेडा थाना साढ जनपद कानपुर नगर से कैश 11 लाख 60 हजार रुपये , क्रेटा कार जिसकी अनुमानित कीमत 07 लाख 15 हजार रुपये व अचल सम्पत्ति ग्राम भूखण्ड न. ए-49 व ए-50 क्षेत्रफल 295.2 वर्गमीटर मौजा गिरधरपुर तहसील व जनपद मथुरा अनुमानित कीमत 80,लाख रुपये को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त किया गया है ।