व्यवसाई पर दिनदहाड़े तमंचे की मुठिया से हमला कर दो लाख रुपए की लूट

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद चुके है, दिनदहाड़े घटना में अंजाम देने ने जरा भी नहीं डर रहे है। शुक्रवार की शाम बुलेट सवार बदमाशों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल के समेत डेयरी व्यावसाई पर तमंचे की मुठिया से हमला कर दो लाख रूपये लूट लिए । घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना के बाद लहूलुहान हाल में सड़क पर पड़े व्यवसाई को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, सीओ पीडीडीयू नगर, अलीनगर थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है ।

डेयरी व्यवसाई अनिल कुमार शुक्रवार को एक बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अलीनगर स्थित अपनी डेयरी पर आए थे। डेयरी पर दिनभर बिक्री के रुपये एकत्र किये। इसके बाद बैंक से निकाली गई राशि और बिक्री की रकम कुल दो लाख रुपये लेकर बाइक से घर जाने लगे। जैसे ही वह अपनी डेयरी से थोड़ा आगे बढ़े कि तभी बुलेट आये दो बदमाशों ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। जिससे वह नीेच जमीन पर गिर गये। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसके चेहरे पर तमंचे की मुठिया से हमला कर दिया। इस दौरान वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गये। इसके बाद बदमाश व्यवसायी से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गये। घटना के बाद मौजूद भीड़ ने अनिल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा और अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गये और मामले की छानबीन में जुट गये। इस संंबंध में सीओ पीडीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं आसपास के सीसी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।